बस्‍ती के हर्रैया कस्बे में अचानक भड़की आग, तीन दुकानें जलकर राख

बस्‍ती के हर्रैया कस्बे में अचानक भड़की आग, तीन दुकानें जलकर राख


बस्ती के हर्रैया कस्बे में तहसील गेट के पास अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे लगी आग पर फायर बिग्रेड की मदद से जब तक काबू पाया जाता, सब कुछ जलकर राख हो चुका था। 


हर्रैया थाना क्षेत्र के महुआपार निवासी ध्रुव सिंह ने छप्परपोश मकान में किराना व बैट्री की दुकान खोल रखी थी। उनके दुकानों के बगल में एक और दुकान थी। मंगलवार की देर शाम दुकानें बंदकर सभी घर चले गए। देर रात आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दुकानदारों के साथ पुलिस व फायर बिग्रेड को जानकारी दी। 


काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस आग लगने की वजह की पड़ताल कर रही है।